शिक्षक बनने का इंतजार खत्म! यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर से TET तक एग्जाम शेड्यूल जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 12:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद विभिन्न शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह फैसला 20 जनवरी 2026 को प्रयागराज में हुई आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जहां आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने अध्यक्षता की।

अब अभ्यर्थी बेफिक्र होकर तैयारी पर फोकस कर सकते हैं, क्योंकि तारीखें तय हो चुकी हैं और आयोग ने साफ कहा है कि परीक्षाएं समय पर ही होंगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा कब?

2022 की सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) भर्ती परीक्षा अब 18 और 19 अप्रैल 2026 को होगी। यह परीक्षा डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चरर पदों के लिए है। कई साल से इसकी तारीख का इंतजार था, तो यह घोषणा अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी साबित हुई है।

PGT (प्रवक्ता) की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा विभाग के इंटर कॉलेजों में PGT पदों के लिए परीक्षा 9 और 10 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। पीजीटी के उम्मीदवारों में काफी समय से अनिश्चितता थी, लेकिन अब सब कुछ क्लियर हो गया है।

TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) परीक्षा

हाईस्कूल स्तर पर TGT भर्ती के लिए परीक्षा 3 और 4 जून 2026 को होगी। 

UP TET कब होगी?

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने के लिए जरूरी UP TET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2, 3 और 4 जुलाई 2026 को ली जाएगी। 

आयोग का क्या कहना है?

UPSESSB ने बैठक में जोर दिया कि सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा के साथ होंगी। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, सीसीटीवी, पुलिस फोर्स और अन्य इंतजामों पर पहले से ही काम शुरू हो चुका है। आयोग का मकसद है कि तय समय पर परीक्षाएं होकर भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े, ताकि स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की कमी जल्द खत्म हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News