‘पापा जी प्लीज फोन दिला दो...’ ज़िद पर अड़ा दामाद, फिर सास को ही ले उड़ा!
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में शादी से पहले दामाद अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। यह मामला जितेंद्र नामक व्यक्ति के परिवार से जुड़ा है जिन्होंने खुद इस पूरी घटना की जानकारी दी।
"पापा जी प्लीज, मोबाइल दिला दो..."
जितेंद्र के मुताबिक उनके दामाद बनने जा रहे राहुल ने कई बार नया मोबाइल दिलाने की ज़िद की थी। राहुल ने कहा था कि उसका पुराना फोन खराब हो गया है और वो नया फोन चाहता है। पहले तो जितेंद्र ने कहा कि शादी में दिला देंगे लेकिन राहुल की बार-बार की रिक्वेस्ट पर उन्होंने अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ बात करके राहुल को नया फोन दिला दिया।
फोन के बाद बदली कहानी
जितेंद्र बताते हैं कि मोबाइल मिलने के बाद राहुल ने अपनी सास यानी अनीता देवी से बात करना शुरू किया। दोनों के बीच लंबी-लंबी बातचीत होने लगी। यहां तक कि वह अनीता से दिन-भर में बीस-बीस घंटे बात करता था। जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने 1 तारीख को राहुल को नया फोन दिया और महज 5 दिन बाद यानी 6 तारीख को राहुल और अनीता दोनों घर से गायब हो गए।
रिश्तेदारी में तय हुई थी शादी
जितेंद्र ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए रिश्ते की बात अपने मौसी के लड़के से की थी। उसी ने राहुल का रिश्ता सुझाया। जितेंद्र कुछ रिश्तेदारों के साथ राहुल के घर पहुंचे बातचीत हुई और सभी को रिश्ता पसंद आ गया। परिवार वालों को लगा था कि जल्द ही राहुल उनकी बेटी को ब्याह कर ले जाएगा लेकिन हालात ने ऐसा मोड़ लिया कि वह खुद उनकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।
जीजा बना कनेक्शन का माध्यम
जितेंद्र का यह भी कहना है कि राहुल का जीजा रुद्रपुर में रहता है और मेहंदी लगाने का काम करता है। राहुल वहीं गया था। बताया जा रहा है कि राहुल का अपनी सास अनीता से फोन पर बात करवाने में जीजा की भी भूमिका रही। दरअसल जीजा के पास पहले से अनीता का नंबर सेव था जो उसने राहुल को दे दिया और यहीं से दोनों के बीच बात शुरू हो गई।
परिवार इस घटना से हैरान है और समाज में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोनों को कब तक ढूंढा जा सकेगा।