यूपी अब उपद्रव की नहीं, उत्सव की भूमि बन गई हैः CM योगी का सख्त संदेश- ‘अराजकता बर्दाश्त नहीं…चुकानी पड़ेगी भारी कीमत’

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:59 PM (IST)

Shravasti News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती में 510 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए प्रदेशवासियों को विकास और सुशासन का संदेश दिया। इस दौरान बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव का उल्लेख करते हुए सीएम ने अराजक तत्वों को दो टूक चेतावनी दी- "अगर उपद्रव का दुस्साहस किया, तो उसकी कीमत पीढ़ियों तक चुकानी पड़ेगी।"

यूपी अब उपद्रव की नहीं, उत्सव की भूमि
उन्होंने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अत्याचार, अनाचार, दुराचार, शोषण व उपद्रव को बर्दाश्त नहीं करता है और यही कारण है कि यूपी अब उपद्रव की नहीं, उत्सव की भूमि बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक को सम्मान व सुरक्षा की गारंटी दे रही है, क्योंकि यह सरकार का नैतिक दायित्व है। सरकार विरासत को बढ़ाएगी, लेकिन सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से सख्ती से भी निपटेगी। यही बात धर्म भी कहता है।

'चंड-मुंड' जैसे तत्वों को मां भगवती बख्शेंगी नहीं: सीएम
सीएम योगी ने कहा कि नवरात्रि और विजयादशमी जैसे पवित्र अवसर पर जो लोग हिंसा और अशांति फैला रहे हैं, वे "चंड-मुंड की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें मां दुर्गा कभी बख्शती नहीं हैं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी ताकतों के खिलाफ सरकार उदाहरणात्मक कार्रवाई करेगी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए नजीर बनेगी।

"न छूटोगे और न छूट पाओगे": अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि "सनातन सभी धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन अगर कोई धर्म या आस्था के नाम पर हिंसा फैलाता है तो कानून अपना काम करेगा।" उन्होंने लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध को भी जारी रखने की बात दोहराई और कहा कि "चौराहों पर आस्था का प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं है।"

विकास के साथ सख्ती का संदेश
सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर बिना भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि "अब वो दौर चला गया जब माफिया शासन की छाया में फलते-फूलते थे, अब जो अराजकता फैलाएगा, उस पर बुलडोजर चलेगा।"

19 अक्टूबर को होगा भव्य दीपोत्सव, रामायण पाठ की घोषणा
योगी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश के सभी देवालयों में रामायण पाठ कराया जाएगा। इसके साथ ही 19 अक्टूबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव आयोजित करने की बात भी कही।

लाभार्थियों को वितरित किए गए चेक, मेधावियों को किया सम्मानित
सीएम योगी ने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, युवा उद्यमी योजना और बाढ़ राहत के तहत कई लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इसके अलावा, विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को भी मंच से सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News