राम के बाद अब कृष्ण की शरण में पहुंची मोदी सरकार!

Friday, Oct 21, 2016 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: आगामी यूपी चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार राम के साथ अब कृष्ण का सहारा लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार ने केंद्र ने पर्यटन विकास के नाम पर अपनी 'प्रसाद' योजना के तहत यूपी सरकार को मथुरा-वृंदावन के लिए हाल ही में 15 करोड़ की राशि मंजूर की है। इस राशि के जरिए मथुरा-वृंदावन इलाके को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने पैसा जारी कर यूपी सरकार से कहा कि दूसरे फेज के काम में तेजी लाई जाए। हालांकि पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि हमारा काम पैसा देना है, लेकिन इन कामों में तेजी से निपटाना यूपी सरकार के हाथ में है। 
 

यह है सरकार की योजना
उल्लेखनीय है कि दूसरे फेज में सरकार की योजना जहां मथुरा-वृंदावन में साफ सफाई पर जोर रहेगा। वहीं, यहां बड़ी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा। इस इलाके में एक बेहतरीन लैंडस्केप विकसित करने की योजना है, जिसमें फुट ओवर ब्रिज से लेकर फाउंटेन, वॉटर बॉडी का निर्माण शामिल है। इतना ही नहीं, कृष्ण के पंसदीदा कमल और लिली के फूलों को लगवाया जाएगा। 
 

Advertising