खुलासा: दिल्ली को दहलाने आए ISIS के आतंकी यूसुफ के नेटवर्क में शामिल थे थर्ड जेंडर?

Tuesday, Aug 25, 2020 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपी के बलरामपुर जिला निवासी एक शख्स के आतंकी संगठन आईएसआईएस से ताल्लुक रखने के खुलासे से नेपाल सीमा के जिले फिर सुर्खियों में है। कोरोना के चलने भारत नेपाल से आवागमन रुका हुआ है फिर भी एहतियात के तौर पर यहां तैनात सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं। सीमा क्षेत्र के ऊबड़ खाबड़ व जंगल झाड़ी के रास्तों पर एसएसबी की पेट्रोलिंग बढ़ गई है।आईएसआईएस के सदस्य बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के भैसाही गांव निवासी बाबा उर्फ अब्दुल युसूफ को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। आतंकी का गांव सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज से बिल्कुल सटा हुआ है। यूपी के सात जिले नेपाल सीमा पर सिथत है। इनमें बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर ,महराजगंज, श्रावस्ती,बहराइच, गोंडा तथा खीरी लखीमपुर शामिल है। सुरक्षा की दृष्टि से ये जिले सदैव संवेदनशील रहते हैं। यूसुफ की गिरफ्तारी से नेपाल सीमा के ये सातो जिले फिर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है।  

यूसुफ प्रकरण में एक नया मामला यह प्रकाश में आया है कि उसके नेटवर्क में थर्ड जेंडर की अहम भूमिका रही है। उसके पास जो आतंकी सामग्री व उपकरण पहुंचते थे वे सब नेपाल के रास्ते आते थे और इसका माध्यम यही थर्ड जेंडर ही होते थे। एटीएस टीम उसके गांव आकर नेटवर्क खंगालने में जुटी है। रविवार को उतरौला में ऐसे कुछ लोगों से पूछताछ हुई। इसकी भनक लगते ही उतरौला ही नहीं डुमरियागंज क्षेत्र में रहने वाले थर्ड जेंडर की टोलियां अचानक गायब हो गई।आतंकी को उसके गांव लाकर जांच को आगे बढ़ाया गया तो पाया गया कि थर्ड जेंडर इस नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका में था। नेपाल से भारत में सामान और सहायता इन्हीं की मदद से युसूफ को मिलता था। सूत्रों का मानना है कि युसूफ तक विस्फोटक भी इनके ही सहयोग से नेपाल से भारत आया।

नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं विधायक को धमकी देने वाले
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व डुमरियागंज के बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के फोन पर किसी अज्ञात ने फोन कर धमकी दी कि वह प्रधानमंत्री को 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण नहीं करने देगा। विधायक ने इस बावत गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। सुरक्षा एजेंसियां इस बिंदु की भी जांच आतंकी घटना से जोड़कर कर रही है। डुमरियागंज के सीओ उमेश शर्मा का कहना है कि लखनऊ मुख्यालय से मिल रहे दिशा निर्देश व इनपुट  के अनुसार संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

Anil dev

Advertising