अगर लड़कियां करेगी फोन पर बात तो देना होगा 21 हजार का जुर्माना!

Tuesday, May 02, 2017 - 11:11 AM (IST)

मथुरा: यूपी के मथुरा में पंचायत ने गांव में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए अनोखा फरमान सुनाया है। इसके तहत अगर कोई लड़की गांव के रास्ते में फोन पर बात करती मिली तो 21 हजार रुपए जुर्माना लगेगा।

हर अपराध पर अलग जुर्माने की राशि निधार्रित की गई
इतना ही नहीं पंचायत में अन्य कई अपराधों पर लगाम लगाए गए जिसके लिए हर अपराध पर अलग - अलग जुर्माने की राशि निधार्रित की गई। दरअसल ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैसा अपराध वैसी सजा होनी चाहिए। जिस पर गौर पर करते हुए पंचो ने यह फैसला लिया है कि अगर कोई अपराध हुआ है तो उसके लिए अलग - अलग समितियां बनाई जानी चाहिए। साथ ही पंचायत ने यह भी निर्णय लिया की यदि कोई  लड़की रास्ते पर फोन पर बात करती हुई नजर आती है तो उसको 21 हजार का जुर्माना देना होगा।

वॉन्टेड अपराधियों को जल्द पकड़ कर हाजिर किया जाएगा
इस पर ग्राम प्रधान मडोरा उस्मान का कहना है कि गांव में किसी भी तरह का कोई अपराध नहीं किया जाएगा। पूर्व प्रधान अली मोहम्मद का भी कहना है कि गांव में वॉन्टेड अपराधियों को जल्द पकड़ कर हाजिर किया जाएगा। वहीं, गांव के पूर्व प्रधान गफ्फर का मानना है कि गांव में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं किया जाएगा। 

Advertising