Unlock: आज से बाहर खाइए, खरीदिए और घूमिए, सब छूट...लेकिन इन बातों का जरूर रखिए ध्यान

Monday, Jun 08, 2020 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के चलते देश में लगे लॉकडाउन से डगमगाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और सामान्‍य जीवन को रफ्तार देने के लिए आज से अनलॉक भारत का पहला चरण शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार की परमिशन के बाद आज से देश में अलग-अलग हिस्सों में मॉल, होटल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थल खुल रहे हैं। हालांकि शायद अभी माहौल पहले जैसा नहीं होगा क्योंकि बाहर घूमने,  खाने और मंदिर जाते समय लोगों को बहुत से नियमों का पालन करना होगा। 

अभी इस पर पाबंदी
कोरोना के कंटेनमेंट जोन में इस दौरान भी कोई छूट नहीं दी जाएगी। केंद्र सरकार ने बहुत-सी गतिविधिया हैं जिन पर अभी पाबंदियां बरकरार रखी हैं। बड़े समारोह पर अब भी प्रतिबंध है। इसके अलावा सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग कम कर दी गई है। अब रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ही कर्फ्यू रहेगा। 

मॉल में घूमिए-शॉपिंग कीजिए पर जरा ध्यान से
मॉल भी आज से खुल रहें लेकिन मगर सबको केंद्र सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखकर घूमना और शॉपिंग करनी होगी। 

  • सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखना होगा। मॉल्‍स के अंदर बनाए गए निशान में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा ताकि जरूरी दूरी मेंटेन हो सके। इसके अलावा सैनिटाइजर डिस्‍पेंसर्स भी लगे होंगे।
  • एंट्री गेट पर शरीर के तापमान की जांच जरूरी होगी। 
  • चेहरा ढंकने या मास्क पहने हुए लोगों को ही मॉल में जाने की परमिसन होगी।
  • शॉपिंग मॉल में खरीदारी आदि के समय सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य उपायों का पालन करना होगा।
  • घर पर सामान पहुंचाने(होम डिलीवरी) वाले कर्मचारियों को अनुमति देने और उन्हें सामान सौंपने से पहले उनकी भली-भांति स्वास्थ्य जांच करनी होगी।

रेस्त्रां में जाइए और खाइए
आज से आप बाहर का खाना भी खा सकते हैं। दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल सकते हैं पर यहां कुछ बातों का ध्यान रहे।

  • बिना लक्षण वाले ही स्टॉफ और गेस्ट को होटल में आने की इजाजत होगी।
  • होटल में एंट्री से लेकर होटल में रुकने तक इस दौरान सभी को फेस मास्क लगाना जरूरी होगा। यह नियम होटल स्टॉफ पर भी लागू है।
  • रोस्टरेंट में बैठकर खाने के बजाय टेकअवे पर जोर देना चाहिए।
  • रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने की व्यवस्था ऐसी हो कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो सके।
  • एंट्रेंस गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग होना जरूरी होगा।
  • डिस्पोजेबल मेनू का उपयोग किया जाए।

अब बाहर जाने पर रोक नहीं
नाइट कर्फ्यू को छोड़कर बाहर जाने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य जाने के लिए किसी तरह की परमिशन नहीं लेनी होगी। हालांकि यह राज्य सरकारों पर निर्भर है कि वो अनुमति देते हैं या नहीं। बाइक पर दो लोग सवार हो सकते हैं। कार में भी अब दो लोगों के बैठने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।

Seema Sharma

Advertising