महागठबंधन में एकता बरकरार: लालू यादव

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 08:34 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुद को महागठबंधन का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि सोनिया गांधी के निमंत्रण पर दिल्ली जा रहे हैं। हम का मतलब है, सब जा रहे हैं। यह बात लालू यादव ने दिल्ली जाने से पहले कही। लालू यादव ने महागठबंधन में दरार की बात को गलत बताते हुए कहा कि सब सही चल रहा है। महागठबंधन में एकता बनी हुई है। नीतीश ने सोनिया गांधी से फोन पर बात कर ली है। वो खुद व्यस्त हैं। इसलिए शरद यादव प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। मीसा भारती और उनके पति शैलेष को आयकर विभाग द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर लालू ने कहा कि हम राजनीतिक प्रतिशोध पर कुछ नहीं बोलते हैं

। राजद नेता का यह बयान नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है जब दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में नीतीश कुमार के शामिल न होने की बात सामने आयी। इस मामले पर बिहार की राजनीति में बयानबाजी और नए कयासों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया था। जदयू ने इस मामले पर कहा था कि यह राजनीति का विषय ही नहीं है। नीतीश कुमार सरकारी कार्यों में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News