अंधविश्वास के कारण 4 महीने से घर में ही बंद था ये मासूम, देखें तस्वीरें

Saturday, May 07, 2016 - 06:41 PM (IST)

वलसाडः सूरत के सिविल अस्पताल में शुक्रवार को एक मां अपने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को लेकर पहुंची, ताे उसे देखने के लिए लाेगाें की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब चार महीने पहले ही जन्में इस बच्चे काे अंधविश्वास के कारण घर से बाहर ही नहीं निकाला गया। 

तो नहीं आती यह नौबत  
धरमपुरा तहसील के पिंडवड गांव में एक आदिवासी परिवार में जन्में इस बच्चे की डिलीवरी घर पर ही हुई थी। बच्चे के बारे में डॉक्टराें का कहना है कि वह कंजेनिटल हाइड्रोकेफेल्स नामक बीमारी से ग्रस्त है। उसे वलसाड के सरकारी अस्पताल में लाने के लिए कहा गया। यहां जांच के बाद बच्चे को सूरत के मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि गर्भावस्था के समय ही मां की जांच हो जाती, तो यह नौबत नहीं आती। 

गर्भ में हाे गई थी ये समस्या
डॉक्टराें के अनुसार बच्चा जब मां के गर्भ में होता है, तब उसके मस्तिष्क में बहने वाला तरल पदार्थ ब्लॉक होने के चलते कंजेनिटल हाईड्रोकेफेलस बीमारी हो जाती है। यदि इसकी जानकारी शुरू में ही मिल जाए तो उसका उपचार किया जा सकता था। वहीं, लंबे समय बाद ऑप्रेशन से इसका इलाज खतरनाक साबित हो सकता है।

Advertising