केंद्रीय मंत्री की वेबसाइट हैक, हैकरों ने लिखा धमकी भरा ''संदेश''

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया। वेबसाइट पर हैकरों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिख डाला। शेखावत की साइट हैक करने के बाद हैकरों ने साइट के ऊपर धमकी भरा संदेश भी लिखा।

बता दें कि शेखावत की वेबसाइट पर सोमवार को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ दिख रहा था। लेकिन कुछ देर बाद उनकी वेबसाइट को सही कर लिया गया। इस संबंध में केंद्रीय कृषि राज्य और किसान कल्याण मंत्री गजेंद्र शेखावत ने बताया, “ये पुरानी वेबसाइट थी, जिसका उपयोग उन्होंने काफी पहले बंद कर दिया है।“
PunjabKesari
वेबसाइट को हैकर करने के बाद हैकरों ने लिखा, “तेरी औकात नहीं है, पाकिस्तान पर हमला करने की। तुम फैंटम, उरी जैसे एक दो और फिल्में बनवाओ।“ उसके बाद हैकर ने “कैच इफ यू कैन” लिखते हुए अपनी मेल आईडी भी लिखी है।

इससे पहले भी भारत के रक्षा प्रतिष्ठान के अलावा भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट हैकरों के निशाने पर रही हैं। 2018 में बीजेपी के गोवा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई की वेबसाइट को भी हैकर कर लिया था।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News