कांग्रेस पर निशाना साधते हुए खुद घिरे केंद्रीय मंत्री रविशंकर, हाफिज को कह बैठे ''जी''

Friday, Jun 22, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा सेना पर दिए बयान का जवाब देते हुए खुद ही गलती करके सुर्खियों में आ गए हैं। गुलाम नबी के बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज को 'हाफिज जी' कह गए। केन्द्रीय मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रैस में कहा कि कांग्रेस देशविरोधियों के साथ खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा राहुल जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय जाकर राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़े हो जाते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर खून की दलाली का बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व का काम केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध रह गया है।
 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाफिज जी का एक पुराना स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है जो आपको दिखाएंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि पाकिस्तान झट से ही कांग्रेस के बयानों का समर्थन कर देता है। हालांकि प्रसाद जल्द ही अपनी गलती भांप गए और कहा कि हम आजाद के बयान की आलोचना करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना और सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों से ज्यादा वहां की आवाम को मारा है। बता दें कि आजाद के इस बयान का आतंकी संगठन लश्कर ने भी समर्थन किया है।

 

Seema Sharma

Advertising