अठावले को मंच पर थप्पड़ मारने वाले शख्स की हुई जमकर धुनाई, महाराष्ट्र में तनाव

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 11:25 AM (IST)

मुंबई: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले के साथ अंबरनाथ इलाके में मारपीट की घटना हुई है। एक युवक ने स्टेज से उतरने के दौरान  अठावले को थप्पड़ मारा। थप्पड़ मारने वाले युवक का नाम प्रवीण गोसावी है। घटना के बाद अठावले के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

जानकारी के मुताबिक, रामदास अठावले अंबरनाथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। कार्यक्रम के दौरान स्टेज से उतरते वक्त एक व्यक्ति ने उनके कान के पास जोरदार थप्पड़ मार दियां थप्पड़ मारने के बाद वह भागने लगा तो अठावले के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News