कृषि भवन का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय मंत्री पासवान के मंत्रालय का हिस्सा सील

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कार्यालय और मध्य दिल्ली में कृषि भवन में स्थित उनके मंत्रालय के एक हिस्से को सील कर दिया गया है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के एक अधिकारी के कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

PunjabKesari

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि पशुपालन और डेयरी विभाग में हाल में कोरोना वायरस का एक मामला मिलने के बाद यह फैसला किया गया है कि कृषि भवन में खाद्य एवं जन वितरण विभाग का कार्यालय संक्रमणमुक्त बनाए जाने के लिए 19 मई और 20 मई को बंद रहेगा।

PunjabKesari

पासवान के मंत्रालय के तहत दो विभाग हैं  खाद्य एवं जन वितरण विभाग और उपभोक्ता मामला विभाग। नयी दिल्ली के राजपथ इलाके में स्थित कृषि भवन में कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज समेत कई अन्य मंत्रालयों के भवन हैं।

PunjabKesari

बता दें कि नयी दिल्ली में नीति आयोग भवन को एक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद 28 अप्रैल को सील कर दिया गया था। पांच मई को कानून मंत्रालय के एक अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शास्त्री भवन की एक मंजिल को सील कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News