तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, 50 लाख नौकरियों का वादा

Monday, Mar 22, 2021 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वीके सिंह ने चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच कर घोषणापत्र जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए गडकरी ने राज्य में 50 लाख नई नौकरियां देने का वायदा किया।  बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में चुनकर आती है तो धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून लाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि तमिलनाडु में एनडीए को बहुमत मिलेगा। हमारी नई सरकार होगी और तमिलनाडु एक प्रगतिशील राज्य के रूप में विकसित होगा।' 25 पेज के बीजेपी ने घोषणापत्र का नाम 'थोलैनोकु पाथ्रम' रखा है।

घोषणापत्र की मुख्य बातें

  • गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में जन्म लेने वाली लड़की के नाम पर 1 लाख रुपये
  • बिजनेस के कानूनों को बनाएंगे आसान
  • तमिलनाडु को दक्षिण भारत का प्रमुख राज्य बनाने का वादा
  • मछुआरों और किसानों को 6000 रुपए सलाना 
  • 50 लाख नई नौकरियों का वादा
  • धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून लाया जाएगा
  • गौ हत्या को रोकने के लिए भी एक कानून को लाने का वादा किया
  • इस कानून के जरिए ना सिर्फ तमिलनाडु में बल्कि अन्य राज्यों जैसे केरल में गायों की तस्करी को रोका जाएगा
  • इसके अलावा बीजेपी ने तमिलनाडु में शराबबंदी का भी वादा किया है
  • हिंदू विद्वानों और संतों को हिंदू मंदिरों का नियंत्रण सौंपने का वादा किया
  • घोषणापत्र में लिखा गया है, हिंदू मंदिरों का प्रशासन एक अलग बोर्ड को सौंपा जाएगा जिसमें हिंदू विद्वान और संत शामिल होंगे
  • एक प्रमुख बिंदु यह है कि इसने कहा कि तमिलनाडु में शरणार्थी शिविरों में रहने वाले श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए सिफारिशें की जाएंगी।
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दक्षिण भारत में तमिलनाडु को ‘नंबर 1 राज्य’ बनाया जाएगा।


बता दें कि, बीजेपी तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होगा। जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी। तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटे हैं। जिसमें एआईएडीएमके के पास 136 विधायक हैं। इसके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के पास 89 हैं। वहीं कांग्रेस के पास सात, इंडियन मुस्लिम लीग के पास पांच सीट हैं।

rajesh kumar

Advertising