कांग्रेस ‘कैम्पा’ विधेयक को बाधित कर पाप कर रही है :नकवी

Monday, Jul 25, 2016 - 11:58 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कैम्पा विधेयक को संसद में बाधित कर पाप कर रही है। इस विधेयक के तहत केंद्र वनीकरण के लिए विभिन्न राज्यों को 42,000 रूपए वावंटित कर सकती है।   
 
विधेयक का उद्देश्य एक अनिवार्य वनीकरण प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण और अनिवार्य वनीकरण कोष बनाना है। नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले कुछ सत्रों में कई अहम विधेयकों के पारित किए जाने में बाधा डाल कर दलितों, आदिवासियों और समाज के कमजोर तबके का विकास बाधित कर दिया है। 
Advertising