स्वाइन फ्लू की चपेट में आए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जवाड़ेकर पिछले दो दिन से स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। फिलहाल जवाड़ेकर अपने घर पर ही रह रहे हैं। जवाड़ेकर अपने घर पर किसी भी विजिटर से भी मिल नहीं रहे हैं।

इसलिए गुरूवार को राज्यसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित पेपर को उनके जूनियर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सदन के पटल पर रखा है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और अभिनेत्री रिचा चड्‌ढा भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। आमिर और किरण राव फिलहाल घर पर हैं। उनका इलाज चल रहा है। 

आमिर की टीम ने कहा कि किरण को आमिर की वजह से फ्लू हुआ है।  हाल के दिनों में दिल्ली और मुंबई में स्वाइन फ्लू के मामले देखने को मिले हैं। आम आदमी के अलावा अभिनेता, अभिनेत्री और मंत्री भी इसके शिकार हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News