इंडियन टूरिज्म मार्ट में बोले केंद्रीय मंत्री, स्वच्छता से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

Monday, Sep 17, 2018 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयुष गोयल ने सोमवार को कहा कि पिछले चार साल में सरकार के स्वच्छता के प्रयासों से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इंडियन टूरिज्म मार्ट का उद्घाटन करने के बाद गोयल ने कहा कि दूसरे देश से आने वाले पर्यटकों के लिए बिजली, स्वच्छता या प्रदूषण जैसी बातों की चिंता रहती है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी देश तब तक पर्यटकों के लिए आकर्षक नहीं हो सकता है जब तक कि पर्यटक उसे स्वच्छ नहीं मानते हों। पिछले चार साल में देश में स्वच्छता को लेकर हमारे द्वारा किये गये प्रयासों से देश में पर्यटन को बढ़ाव देने के दिशा में लंबे समय तक मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि सफाई रहने से पर्यटक गलियों में घूमते समय भी सुरक्षित महसूस करते हैं।



गोयल ने कहा कि अब देशभर में दूरस्थ क्षेत्रों में भी बिजली उपलब्ध रहेगी क्योंकि देश बिजली की कमी के दौर से निकलकर बिजली की अधिकता के दौर में पहुंच गया है। अब हम एकदम दूरस्थ इलाकों में भी बिजली की आपूॢत कर सकते हैं और इस बारे में पर्यटकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में संपर्क अभियानों को भी तेज किया है और सबसे दूर स्थित इलाकों को भी परिवहन के प्रभावी माध्यमों से जोडऩे का काम चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने लग्जरी ट्रेनों के किराये में कटौती की है ताकि पर्यटकों को इन ट्रेनों की यात्रा कर देश का सौंदर्य देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।’’



पर्यटन मंत्री के.जे.अल्फोंस ने कहा कि उनका मंत्रालय क्षेत्र के लिए संरचना तैयार करने पर जोर दे रहा है और 2020 तक देश विश्व का तीसरा बड़ा विमानन केंद्र बन जाएगा। इससे और अधिक पर्यटक आर्किषत होंगे।’’ उन्होंने कहा कि पर्यटन और हॉस्पिटलिटी उद्योग सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक हैं और सकल घरेलू उत्पाद में 6.88 प्रतिशत योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वीजा जारी करने की प्रक्रिया आसान की है।

Yaspal

Advertising