केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आम बजट को ‘‘अमृत बजट'''' करार दिया, कहा- यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरुप है

Tuesday, Feb 01, 2022 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘‘अमृत बजट'' करार दिया और कहा कि यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरुप है। चौबे ने एक बयान में कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के बीच का यह अमृत बजट है और यह आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है।''

उन्होंने कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत'' बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने वाला यह बजट "सबका साथ, सबका विश्वास" के मूल मंत्र पर आधारित है क्योंकि बजट में महिलाओं, युवा, किसानों, लघु उद्यमियों, व्यापारियों सभी का ख्याल रखा गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रही। इस बजट से अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी तथा विकास को और गति मिलेगी।''

आत्मनिर्भर भारत के अवसर को आश्वस्त करने वाला बजट: नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट आपदा में भी ‘आत्मनिर्भर भारत' के अवसर को आश्वस्त करने वाला है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आपदा में भी "आत्मनिर्भर भारत" के अवसर को आश्वस्त करता, आगे बढ़ाता बजट है। वैश्विक आर्थिक तंगी-मंदी के बीच विश्वास और विकास को "आत्मनिर्भर भारत" की डोर से बांधता बजट है।'' वित्त मंत्री सीतामरण ने लोकसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया।

rajesh kumar

Advertising