भागलपुर हिंसा मामला: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को मिली बेल

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 02:49 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को भागलपुर हिंसा मामले में बेल मिल गई है। एडीजे सुमित रंजन सिंह की अदालत ने अर्जित शाश्वत सहित 8 भाजपा नेताओं को जमानत दे दी है।

जानकारी के अनुसार, जमानत पर सोमवार को सुनवाई करते हुए चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह की अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके करीब 2 घंटे उपरान्त अदालत ने अर्जित शाश्वत सहित 8 भाजपा नेताओं को जमानत दे दी।

बता दें कि इससे पहले अर्जित शाश्वत ने भागलपुर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। अर्जित को गिरफ्तार करने के बाद सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अर्जित शाश्वत की भागलपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद एडीजे चतुर्थ कुमुद रंजन सिंह ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News