केंद्रीय गृह सचिव ने पांच राज्यों को लिखी चिट्ठी, बोले- कोविड को लेकर उठाएं कदम

Tuesday, Apr 19, 2022 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कोविड के मामलों में तेजी आई है। इसी को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव राजेश भूषण ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखी है। भूषण ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और दिल्ली के मुख्यसचिवों को पत्र लिखते हुए कोविड को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

वहीं, कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सीएम ने नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी एनसीआर क्षेत्र में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

Yaspal

Advertising