DCW ने केन्द्रीय गृह सचिव को भेजा नोटिस

Monday, Apr 25, 2016 - 10:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की बैठक टालने का कारण पूछते हुए केन्द्रीय गृह सचिव को एक ‘नोटिस’ जारी किया है।  
 
आयोग ने शहर में बच्चों के साथ बलात्कार के मामलों से निपटने के लिए हुए विचार विमर्श का ब्यौरा भी मांगा है। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने बलात्कार के एक आरोपी की मनोवृत्ति और उत्तेजना के बारे में समझने के लिए दिल्ली पुलिस की पहल की प्रगति के बारे में भी सूचना मांगी है। साथ ही आयोग ने अभी तक प्राप्त तथ्यों की एक रिपोर्ट भी मांगी है।  
 
मालीवाल ने इस नोटिस में कहा, ‘‘जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली में बलात्कार के मामले विशेषकर बच्चों के साथ बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में बलात्कार के 130 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 50 मामले बच्चों से जुड़े हैं। इनमें से दो मामले महज एक वर्ष के शिशु के हैं।’’ 
Advertising