दाऊद को जल्द पकड़ कर लाएंगे भारत, ISIS से नहीं है कोई खतरा: राजनाथ

Tuesday, May 24, 2016 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम को जल्द ही पकड़ कर भारत लाया जाएगा। दाऊद को कब भारत लाया जाएगा हालांकि राजनाथ ने इसके बारे में कोई समय सीमा नहीं बताई है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दाऊद एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकी है और उसे पकड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद लेने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान दाऊद के मुद्दे पर कितना सहयोग कर रहा है, इस पर राजनाथ ने कहा कि दाऊद से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं।

इस पर विदेश मंत्रालय ने भी यह संकेत दिए थे कि वह दाऊद को लेकर पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाता रहेगा। वहीं  केंद्रीय गृह मंत्री ने आतंकी संगठन आई.एस.आई.एस. की ओर से जारी किए गए नए वीडियो में मिली धमकियों के बारे में कहा कि भारत को आई.एस.आई.एस. से कोई खतरा नहीं है। बता दें हाल ही में सामने आए एक वीडियो में आई.एस.आई.एस., इंडियन जिहादीज और ठाणे के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट फहद तनवीर शेख ने चेतावनी जारी करके कहा था कि वे बाबरी मस्जिद विध्वंस और देश में मुसलमानों ही हत्या का बदला लेंगे।

Advertising