दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने RML अस्पताल का किया दौरा, मरीजों और चिकित्सकों से की बातचीत

Sunday, Oct 17, 2021 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचें और ओपीडी में मरीजों तथा उनके तीमारदारों से बातचीत की। मांडविया ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जाकर वहां मरीज़ों और उनके परिजनों, चिकित्सकों से बातचीत की। 

उन्होंने कहा,‘‘रविवार के दिन भी राम मनोहर लोहिया में ओपीडी चालू हुआ है जिससे दुकान पर काम करने वाले लोगों, ड्राइवर, मज़दूर और अन्य गरीब लोगों को छुट्टी के दिन उपचार मिल पाएगा, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित नहीं होगी।'' गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कुछ चयनित अस्पतालों में रविवार को भी ओपीडी खोलने का फैसला किया है। 

Pardeep

Advertising