‘अपवित्र गठबंधन’ की सरकारें ज्यादा दिन नहीं चलती हैं : शाह

Sunday, May 20, 2018 - 12:36 AM (IST)

नई दिल्ली : कर्नाटक में जदएस -कांग्रेस गठबंधन की आसन्न सरकार के बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ‘इस तरह की अपवित्र गठबंधनों’ की सरकारें बहुत दिन नहीं चलती हैं। उन्होंने उन आरोपों को भी खारिज किया जिसके तहत कहा जा रहा था कि भाजपा ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ की कोशिश कर रही थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि भाजपा किसी तरह के जोड़ - तोड़ में शामिल नहीं थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना सिर्फ हॉर्स ट्रेङ्क्षडग की बल्कि ‘पूरा अस्तबल ही बेच खाया।’ राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘भ्रष्टाचारी’ कहे जाने पर शाह ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणियों की ‘गंभीरता से नहीं लेते।’ भाजपा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2014 की तुलना में 2019 में अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।  

Punjab Kesari

Advertising