बंगाल में बेरोजगारी दर 40 प्रतिशत घटी: ममता

Thursday, Nov 22, 2018 - 09:36 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं के चलते राज्य में बेरोजगारी दर में 40 प्रतिशत तक की कमी आई है। 
ममता ने विधानसभा में कहा कि राज्य में 300 आईटीआई और पॉलीटेकनीक हैं और राज्य सरकार ने‘उत्कर्ष बांग्ला’परियोजना शुरू की है। जिसका उद्देश्य हर साल 6 लाख लोगों को प्रतिभा संपन्न बनाना है। उन्होंने कहा कि मनरेगा और इसी तरह की अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से बेरोजगारी दर में 40 प्रतिशत तक की कमी आई है।

Pardeep

Advertising