बेरोजगारी बिहार के साथ ही पूरे देश के लिए गंभीर समस्या : नीतीश

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2016 - 05:11 PM (IST)

भभुआ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगारी को राज्य के साथ ही पूरे देश के लिए गंभीर समस्या बताया और कहा कि इसके समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है। कुमार ने निश्चय यात्रा के दौरान चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आबादी देश और राज्य की रीढ़ हैं और उनका विकास ही देश का विकास है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में नियोजन सह निबंधन परामर्श केन्द्र खोले गए हैं। इस केंद्र से युवाओं के लिए रोजगार पाने का रास्ता सुलभ होगा। मुख्यमंत्री ने रोजगार के लिए कम्प्यूटर और अंग्रेजी के ज्ञान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि कम्प्यूटर सीखने के लिए अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही अंग्रेजी बोलना और लिखना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए हर जिले में प्रशिक्षण केन्द्र भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का अंग्रेजी और कम्प्यूटर सीखने के प्रति आकर्षण बढऩे से रोजगार पाने में सुविधा होगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News