बेकाबू होता कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में आए 3.52 लाख से ज्यादा नए केस, 2812 लोगों की मौत

Monday, Apr 26, 2021 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.52 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हुई। वहीं 28 लाख से ज्यादा मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2812 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,43,04,382 हो गई है। मृत्यु दर गिरकर 1.13 है। वहीं अब तक देशभर में 14,19,11,223 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,93,21,177 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,02,367  नमूनों की जांच रविवार को की गई।

Seema Sharma

Advertising