दोनों पैर कब्र में हैं फिर भी चच्चा की जवानी नहीं जा रही, घर पर लड़की के आइटम डांस पर उड़ाए नोट

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बुजुर्ग के आखिरी दिनों की कहानी को बयां करता है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग, जिसकी तबियत काफी खराब है और जो अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है, अपने कमरे में एक बार गर्ल को बुलाकर उससे आइटम डांस करवा रहा है। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान हो गए हैं, क्योंकि यह बुजुर्ग मरते वक्त भी अपनी शान और अय्याशी को नहीं छोड़ रहा।

आखिरी वक्त में भी नहीं छूटी मौज-मस्ती की आदत

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अपने बेड पर पड़ा हुआ है, लेकिन उसकी आंखों में वही पुरानी शरारत और मस्ती का अंदाज है। कमरे में एक लड़की आइटम डांस करती हुई दिखाई दे रही है, और बुजुर्ग बेड पर लेटा हुआ नोटों का बंडल अपने हाथ में पकड़ कर एक-एक करके डांस करती लड़की को नोट दे रहा है। उसके चेहरे पर उस समय भी वही आनंद दिख रहा है जैसे जवानी के दिनों में वह अपनी मस्ती और शौक को पूरा किया करता था।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @jeejaji नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया था, और इसे अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर सैकड़ों मजेदार और चुटीले कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "एक पैर कब्र में है, दूसरा छिलके पर, फिर भी अय्याशी नहीं छूट रही!" दूसरे ने लिखा, "बीमार बाबा का स्टैमिना बढ़ाने का लाजवाब तरीका है!" इस तरह के कमेंट्स वीडियो को और भी मजेदार बना रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JEEJAJI (@jeejaji)

 

यह भी पढ़ें: पुलिस के बैरिकेड पर शख्स ने किया पेशाब, टोके जाने पर हुआ गुस्से से लाल

बुजुर्ग का अय्याशी और शाहीपन

ऐसे लोग जो अपने जीवन को शान-ओ-शौकत के साथ जीते हैं, वे मरते दम तक अपनी आदतों को नहीं छोड़ते। इस बुजुर्ग का जीवन भी कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है। हर किसी के लिए यह वीडियो एक मजेदार और चौंकाने वाला दृश्य है, जो यह दिखाता है कि उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी इंसान अपनी इच्छाओं और शान को कायम रखना चाहता है। अपनी जवानी की यादों को ताजा करते हुए, वह अब भी युवाओं की तरह मस्ती करने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: डांस करते हुए रील बनाने पर दो लड़कियां हुई गिरफ्तार, मिलेगी कोड़े खाने की सजा, वीडियो हुआ वायरल

कमरे में मौजूद लोग भी ले रहे हैं मजे

वीडियो में कमरे में कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो लड़की के डांस का आनंद ले रहे हैं। वे भी नोट उड़ा रहे हैं और इस कार्यक्रम का भरपूर मजा ले रहे हैं। बुजुर्ग और उसके साथी यह दिखाते हैं कि जीवन को पूरी तरह से जीने का तरीका कभी भी नहीं बदलता, चाहे उम्र किसी भी मुकाम पर हो।

नोटों की बारिश और बुजुर्ग का दिलचस्प स्टाइल वायरल

इतना ही नहीं, वीडियो में बुजुर्ग को नोटों की बारिश करते हुए देखा गया है। यह सबकुछ इस बात का सबूत है कि जिन्दगी में मौज-मस्ती और शाही अंदाज को बनाए रखना किसी के लिए भी मुश्किल नहीं होता। इस बुजुर्ग का स्टाइल और शौक इस बात को साबित करता है कि आखिरी दिनों में भी खुशी का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News