कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे चाचा-भतीजे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 11:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आगरा जिले के बटेश्वर स्थित शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ा कर बाइक से हरदयालपुर गांव लौट रहे 20 वर्षीय युवक और उसके 13 साल के भतीजे की यहां एक सड़क हादसे में सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश और उसके भतीजे करण के तौर पर हुई है। 

पुलिस के मुताबिक, थाना बाह के अंतर्गत गांव हरदयालपुर निवासी राजेश अपने भतीजे के साथ सोमवार सुबह बटेश्वर में शिव मंदिर में कांवड चढ़ा कर बाइक से लौट रहा था तभी आगरा मार्ग पर गांव भाऊपुरा के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। 

पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी केंद्र, बाह में भर्ती कराया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। बाह थाने के प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News