unclaimed money: सरकार का बड़ा कदम: बैंक में सालों से पड़े 190 करोड़ अनक्लेम्ड पैसे बांटने के लिए RBI ने लगाया स्पेशल कैंप
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:42 AM (IST)
नेशनल डेस्क: सरकार ने उन करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है, जिनके पैसे लंबे समय से बैंकों में अनक्लेम्ड पड़े हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान की शुरुआत की है, जिसका मकसद लोगों को उनका ही पैसा वापस दिलाना है। इस पहल के तहत 21 नवंबर 2025 को नोएडा के सूरजपुर स्थित विकास भवन में एक विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है, जो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा। नोएडा जिले में ही 4.80 लाख खातों में लगभग 190 करोड़ रुपये बिना किसी दावे के पड़े हैं। इस अभियान के जरिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इन पैसों को उनके सही मालिकों तक पहुंचाएगा।
कौन कर सकता है क्लेम?
जिले के लीड बैंक मैनेजर राजेश कठेरिया के मुताबिक, इस कैंप में उन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है जिनके पुराने खाते बंद हैं या जिन्हें शक है कि उनके नाम से कहीं पैसा जमा हो सकता है। बस उन्हें अपने पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेज़ साथ लाने होंगे। अधिकारियों द्वारा सभी जानकारियां जांची जाएंगी और सही पाए जाने पर तुरंत रकम का दावा करने में मदद की जाएगी। कैंप की अध्यक्षता डीएम मेधा रूपम कर रही हैं।
ऑनलाइन चेक भी संभव
जो लोग कैंप तक नहीं जा सकते, वे RBI के UDGAM पोर्टल (udgam.rbi.org.in) के जरिए घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि उनके नाम से कहीं पैसा पड़ा है या नहीं। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल OTP डालकर लॉगिन करें, अपनी पहचान और बैंक का चयन करें। यदि कोई पुराना या अनक्लेम्ड खाता मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपका पैसा अभी भी आपके अधिकार में है।
पैसे का दावा कैसे करें
जांच के बाद संबंधित बैंक शाखा में अपने आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और खाते के स्वामित्व के दस्तावेज़ दिखाने होंगे। अगर पैसा किसी मृतक परिवार सदस्य का है, तो मृत्यु प्रमाण पत्र और कानूनी दस्तावेज़ जरूरी होंगे। बैंक दस्तावेज़ों की पुष्टि के बाद राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा।
अपने शहर में कैंप होने पर
यदि आपके शहर में ऐसा कैंप आयोजित हो रहा है, तो आप सीधे जाकर अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं। अधिकारी पूरी प्रक्रिया समझाकर राशि आपके खाते में लौटाने में मदद करेंगे।
