AIIMS में नहीं मिलेगी अनधिकृत लोगों को एंट्री! नए डायरेक्टर ने स्टाफ के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश

Saturday, Oct 08, 2022 - 12:26 AM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली में अब अनधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो रोगियों की तलाश करते घूमते हैं, या फिर उनसे पैसे वसूल कर टेस्ट, बेड या रेडियोलॉजी, ट्रीटमेंट आदि के लिए अस्पताल में एंट्री करते हैं। बता दें, एम्स के नए डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवासने ये निर्देश शुक्रवार को जारी किए हैं।

एम्स के नए डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने इसके अलावा ये भी कहा है कि एजेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी। ये एजेंट ओपीडी और एम्स में प्रवेश करके मरीजों से कवल धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अधिकृत कर्मियों से ये भी कहा गया है कि वे पहचान पत्र पहनें और एम्स के आसपास ऐसे किसी भी "दलाल" के बारे में रिपोर्ट करें। इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है।

इसके अलावा सर्कुलर में नर्स, स्टाफ मेंबर्स और डॉक्टर्स को ये निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी को कोई भी संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत इसकी शिकायत 935502969 व्हाट्सएप नंबर पर करें। साथ ही ऐसे व्यक्ति को एम्स पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्टाफ इसकी जानकारी ऑफिशियल मेल आईडी director@aiims.edu पर भी दे सकते हैं।

Pardeep

Advertising