ऊना के चार दलित पीड़ितों को फिर कराया अस्पताल में भर्ती

Thursday, Jul 28, 2016 - 02:09 AM (IST)

अहमदाबाद: ऊना घटना के चार दलित पीड़ितों के शरीर में गंभीर जटिलता उत्पन्न होने पर बुधवार शाम फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर इन्हें राजकोट सिविल अस्पताल से कल छुट्टी दे दी गई थी।  
 
गिर सोमनाथ जिले के ऊना तालुका के मोटा समढियाला गांव निवासी चार युवकों अशोक सरवैया, वशराम सरवैया, बेचार सरवैया और रमेश सरवैया की ऊना में गो रक्षकों ने पिटाई की थी जिसके बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। 
 
अहमदाबाद, सिविल अस्पताल के अधीक्षक एम प्रभाकर ने कहा कि मंगलवार शाम जब वे अपने घर पहुंचे तो उनमें से कुछ को उल्टियां शुरू हो गईं जबकि अन्य ने शरीर में दर्द की शिकायत की। उन्होंने बताया कि चारों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
 
इसके अलावा सीआईडी अधिकारियों ने चार व्यक्तियों को कथित तौर पर दलित युवकों की पिटाई में शामिल रहने के लिए गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। 
Advertising