चीन-पाक की​ फिर हुई किरकिरी, भारतीयों को आतंकी साबित करने की साजिश को UN ने किया फेल

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत चार भारतीयों को सूचीबद्ध कराने के पाकिस्तान के कदम को अवरूद्ध कर दिया है। पाकिस्तान चीन की मदद से भारतीय नागरिकों को आतंकवादी घोषित कराने का प्रयास कर रहा था।

PunjabKesari

दरअसल पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के लिए अंगारा अप्पाजी, गोबिंद पटनायक, अजय मिस्री और वेणुमाधव डोंगारा का नाम दिया था। बहरहाल, परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम ने इस कदम को अवरूद्ध कर दिया जिससे पाकिस्तान की यह कोशिश नाकाम हो गई। 

PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरूमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि आतंकवाद पर 1267 विशेष प्रक्रिया को धार्मिक रंग देकर इसका राजनीतिकरण करने की पाकिस्तान की कोशिश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नाकाम हो गई। हम परिषद के उन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के इस प्रयास को अवरूद्ध किया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News