कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बद्रीनाथ गईं उमा भारती, डॉक्टरों ने दी थी यात्रा न करने की सलाह

Monday, Sep 28, 2020 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता उमा भारती शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। वे गुरुवार को बद्रीनाथ धाम गईं थीं। जानकारी के मुताबिक, उमा भारती पिछले हफ्ते उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत के साथ केदारनाथ यात्रा पर गईं थीं। सूत्रों के मुताबिक उमा भारती को डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर की यात्रा जारी रखी। उमा भारती ने ट्वीट किया था कि मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज (शनिवार) अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना वायरस जांच की टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था।''

 

भारती ने लिखा कि मैंने हिमालय में COVID-19 के सभी विधि निषेध एवं दूरी बनाकर रहने के नियम का पालन किया। फिर भी मैं अभी कोरोना वायरस से संक्रमित निकली हूं। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने कहा कि मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम कुंज में आइसोलेशन पर हूं जो कि मेरे परिवार के जैसा है। चार दिन के बाद फिर से जांच कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी। उन्होंने कहा कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि इस ट्वीट को पढ़ने के बाद वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवाएं एवं सावधानी बरतें। वहीं खबर है कि उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत भी कोरोना पाजिटिव हैं। उमा भारती ने रावत के साथ केदारनाथ यात्रा की थी।

Seema Sharma

Advertising