नोटबंदी प्रधानमंत्री मोदी का क्रांतीकारी कदम: उमा

Monday, Feb 20, 2017 - 10:37 PM (IST)

टीकमगढ़: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कालाधन के खिलाफ नोटबंदी के कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रांतीकारी कदम करारा दिया और कहा कि इससे आगे चलकर अच्छे परिणाम सामाने आएंगे। भारती ने यह बात आज यहां लाईफ लाइन ट्रेन के द्वारा कटे फटे ओट और जटिल बीमारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं। यहां लाईफ लाइन ट्रेन के माध्यम से जटिल बीमारियों का इलाज देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। सरकार की यह सुविधा आगमी 12 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। देश का यह 180वां जिला है जहां लाईफ लाइन द्वारा सभी वर्ग के लोगों को चित्सिसा उपलब्ध कराई जाएगी।   

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी रूस्तम सिंह, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज का प्रस्ताव मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में पारित कराकर इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि बुंदलेखण्ड में सिचाई संसाधान बढने के लिए सिंचाई परियोजना का विस्तार किया जा रहा है।  इंपेक्ट इंडिया फाउंडेसन के प्रभारी वैभव गुप्ता ने कहा कि 20 फरवरी से 12 मार्च तक यह ट्रेन रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर खडी रहकर बुंदेलखण्ड के लोगों का इलाज करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी। 
 

Advertising