उल्फा ने नागरिकता विधेयक पर शांति वार्ता से हटने की धमकी दी

Saturday, Jan 12, 2019 - 11:37 PM (IST)

गुवाहाटी: यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता समर्थक गुट ने शनिवार को धमकी दी कि यदि विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद से पारित कराया जाता है तो वह केंद्र के साथ चल रही शांतिवार्ता से हट जाएगा। उल्फा के प्रमुख नेता मृणाल हजारिका ने कहा,‘ यदि केंद्र नागरिकता विधेयक पर आगे बढ़ता है तो मौजूदा शांतिवार्ता पर विराम लगने की संभावना है। इस विधेयक के खिलाफ असम में प्रदर्शन शुरु हो गए हैं। समाज के सभी वर्ग इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।’

इस विधेयक में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीडऩ की वजह से 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत आ गए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। उल्फा महासचिव अनूप चेतिया ने दावा किया कि संसद से इस विधेयक को पारित कराने की कोशिश की वजह से राज्य के युवक हथियार उठाने के लिए जंगल की ओर उन्मुख हुए। 

shukdev

Advertising