ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन भारत पहुंचे, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा...जानिए उनका मिनट-टू मिनट कार्यक्रम

Thursday, Apr 21, 2022 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी भारत यात्रा पर गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे और शहर में एयरपोर्ट से एक होटल तक चार किलोमीटर के रास्ते पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बोरिस जॉनसन सबसे पहले साबरमती आश्रम गए और वहां पर चरखा भी चलाया।

बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जॉनसन की अगवानी की। उनके स्वागत के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहे। हवाईअड्डे और सड़क पर पारंपरिक गुजराती नृत्य और संगीत मंडलियों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यह ‘रोडशो' हवाईअड्डे के बाहर से शुरू हुआ और दफनाला तथा रिवरफ्रंट से होते हुए आश्रम रोड से गुजरा। 

 

एयरपोर्ट से होटल तक लगे थे 40 मंच
एयरपोर्ट सर्किल से आश्रम रोड पर पांच सितारा होटल तक के चार किलोमीटर के रास्ते पर नियमित अंतराल पर 40 मंच बनाए गए थे जहां मंडलियां जॉनसन के स्वागत में पारंपरिक भारतीय नृत्य पेश कर रही थीं।

 

बोरिस जॉनसन के भारत दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री जॉनसन का राज्य के प्रमुख कारोबारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम है
  • करीब 12:15 बजे पंचमहल जिले में हलोल के समीप ब्रिटिश निर्माण उपकरण कंपनी जेसीबी की विनिर्माण ईकाई के लिए रवाना होंगे।
  • 2:30 बजे गुजरात विश्वविद्यायल के गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे।
  • शाम 4:00 बजे अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।
  •  

22 अप्रैल का कार्यक्रम
जॉनसन शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

Seema Sharma

Advertising