ब्रिटेन ने 32 देशों से कोविड प्रतिबंध हटाया, यात्रा संबंधी नया अपडेट किया जारी

Thursday, Oct 07, 2021 - 09:55 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की सरकार ने बांग्लादेश और मलेशिया सहित 32 देशों से कोविड-19 संबंधी प्रतिबंध हटाते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य आधार पर ''आवश्यक यात्रा को छोड़कर सभी यात्राओं'' को लेकर अपने परामर्श को बुधवार को अपडेट किया। भारत पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले इन देशों की सूची में शामिल नहीं है। इससे यात्रियों की यात्रा बीमा तक पहुंचने की क्षमता को प्रभावित होती है।

 

यूके फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने कहा कि बदलाव का मतलब है कि लोग बड़ी आसानी से बड़ी संख्या में गंतव्यों की यात्रा कर सकेंगे। ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा, ''इन नियमों में बदलाव से ब्रिटेन भर में यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे व्यवसायों और परिवारों का फायदा होगा। इसके जरिये अधिक लोगों को मित्रों और प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा।'' 

Tanuja

Advertising