यूरोपीय संसद ने 2022 बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का किया ऐलान

Friday, Jul 16, 2021 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूरोपीय सासंद ने चीन को बड़ा झटका देते हुए 2022 में होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। यूरोपीय संसद के सांसदों ने इस बात पर सहमति जताई है कि हमें बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले निमंत्रण को अस्वीकार करना चाहिए। इन सांसदों ने अपनी सरकारों से मांग की है कि उन्हें उइगुर मुसलमानों को लेकर चीन के व्यवहार पर और अधिक प्रतिबंध लगाना चाहिए। इसके अलावा यूरोपीय देशों को हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र समर्थकों का समर्थन करना चाहिए। हालांकि, यूरोपीय संसद के इस प्रस्ताव को मानने के लिए सदस्य देश बाध्य नहीं है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस प्रस्ताव पर कहा है कि चीन बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों की तैयारी और आयोजन को बाधित करने और तोड़फोड़ करने के प्रयास को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताता है।

Hitesh

Advertising