फ्रांस-ब्रिटेन ने फिर दिया भारत का साथ,  UNSC में  स्थायी सदस्यता का किया समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 11:04 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस और ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता का एक बार फिर समर्थन किया है।  UNSC में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा तथा बहुपक्षीय सुधार के लिए नयी दिशा' विषय पर खुली बहस के दौरान संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राजदूत निकोलस डी. रिविएरे ने कहा, ‘‘फ्रांस स्थायी सदस्यों के रूप में जर्मनी, ब्राजील, भारत और जापान की उम्मीदवारी का समर्थन करता है। वह स्थायी एवं गैर-स्थायी दोनों सदस्यों के बीच अफ्रीकी देशों की मजबूत उपस्थिति भी देखना चाहता है।''

 

इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की। रिविएरे ने कहा कि सुरक्षा परिषद हमेशा ‘‘हमारे सामूहिक सुरक्षा ढांचे का मुख्य आधार रहेगा।'' ब्रिटेन के राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली ने ‘‘इस सप्ताह सार्वजनिक रूप से यह बात दोहराई थी कि हम ब्राजील, जर्मनी, भारत तथा जापान की स्थायी सदस्यता और अफ्रीकी देशों की स्थायी उपस्थिति का समर्थन करते हैं।'' वुडवर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया 1945 के मुकाबले अब काफी बदल गई है, जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की गई थी।

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह उचित है कि हम इस बात पर विचार करें कि संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षीय व्यवस्था कैसे विकसित होनी चाहिए। जैसा कि बाकियों ने भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को आज दुनिया का अधिक प्रतिनिधित्व करने वाली निकाय होना चाहिए और ब्रिटेन लंबे समय से स्थायी तथा गैर स्थायी श्रेणियों में इसके विस्तार की मांग कर रहा है।'' जयशंकर आतंकवाद रोधी और बहुपक्षीय सुधार से जुड़ी दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। 

 

संयुक्त अरब अमीरात ने   सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत  के अपने समर्थन को भी दोहराया। UNSC में 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का रखरखाव: सुधारित बहुपक्षवाद के लिए नई ओरिएंटेशन' विषय पर ओपन डिबेट में बोलते हुए,UAE मंत्री नौरा बिन्त मोहम्मद अल काबी ने कहा, इस कक्ष में भारत की आवाज आवश्यक है और UAE स्थायी सदस्यता के लिए  भारत के पक्ष में अपने समर्थन को दोहराता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News