ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता का किया समर्थन

Saturday, Nov 19, 2022 - 12:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन ने भारत को स्थायी सदस्य बनाए जाने का समर्थन किया है। इसके अलावा ब्रिटेन ने जर्मनी, जापान और ब्राजील को भी  स्थायी सदस्यता  के लिए हकदार बताया है।   ब्रिटिश राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने सुरक्षा परिषद सुधार पर महासभा में चर्चा के दौरान कहा कि ब्रिटेन लंबे समय से स्थायी और गैर-स्थायी दोनों श्रेणियों में सुरक्षा परिषद के विस्तार पर जोर देता रहा है।

 

उन्होंने कहा, “हमारा रुख सर्वविदित है। ब्रिटेन लंबे समय से स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में सुरक्षा परिषद के विस्तार पर जोर देता रहा है... हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नयी स्थायी सीट के सृजन के साथ ही परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करते हैं। हम अस्थायी श्रेणी के विस्तार का भी समर्थन करते हैं।’’ वुडवर्ड ने कहा कि इन परिवर्तनों के साथ ही परिषद मौजूदा विश्व की वृहद प्रतिनिधि होगी। सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस ने निकाय में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है।

Tanuja

Advertising