UGC का बड़ा फैसला, अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री प्रोग्राम

Tuesday, Apr 12, 2022 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाया है। UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की कि छात्र अब एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग संस्थानों से एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों में एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।आयोग इस संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा।
 
कुमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गयी घोषणा के अनुसार और छात्रों को विविध कौशल प्रदान करने के लिए यूजीसी नये दिशानिर्देश ला रहा है जिसमें किसी अभ्यर्थी को एक साथ प्रत्यक्ष तरीके (फिजिकल मोड) से दो डिग्री कार्यक्रम करने की अनुमति दी जाएगी। डिग्री कार्यक्रम या तो एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग विश्वविद्यालय से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रत्यक्ष तरीके से और ऑनलाइन तरीके से भी एक साथ दो डिग्री कार्यक्रमों में पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी।

Anu Malhotra

Advertising