उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए सुपारी दी : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा आरोप

Wednesday, Apr 05, 2023 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने उनकी हत्या की ‘सुपारी' देने का प्रयास किया था। भाजपा सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे (नवंबर 2019 से जून 2022 तक), तो वह कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में ‘‘भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार''थे।

नारायण राणे ने दावा किया, ‘‘उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए कई लोगों को ‘सुपारी' देने की कोशिश की थी, लेकिन उनमें से कोई भी मुझे कभी छू नहीं सका और मुझे उन लोगों (जिन्हें सुपारी दी गई थी) के फोन आते थे और वे मुझे इसके बारे में चेतावनी देते थे। कई ने मुझे चेताया भी था कि ऐसी ‘सुपारी' के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है।''

बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने धड़े की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला किये जाने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘बेकार' गृहमंत्री बताया और उनके इस्तीफे की मांग की थी। फडणवीस ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि ठाकरे ‘कमजोर' मुख्यमंत्री थे जिन्होंने सत्ता की खातिर अपनी विचारधारा की बलि दे दी। उन्होंने कहा कि उन्हें अहमियत दिये जाने की जरूरत नहीं है।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल जारी रखा तो पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मुंबई स्थित उनके आवास से बाहर नहीं निकलने देंगे। बावनकुले ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने देवेंद्र फडणवीस के रूप में एक बहुत ही जिम्मेदार मुख्यमंत्री देखा था, जिन्होंने गृह मंत्री (2014-19) के रूप में भी काम किया था और इससे पहले, वह विपक्ष के नेता थे। दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने घर से बाहर कदम नहीं रखा। उन्हें नहीं पता कि समाज के आखिरी व्यक्ति को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।''

 

rajesh kumar

Advertising