राम मंदिर ​के निर्माण का आ गया वक्त, पहली ईंट रखने के लिए तैयार रहें शिवसैनिक: उद्धव ठाकरे

Monday, Sep 16, 2019 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर हुंकार भर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार जो कर रही है उससे हमारी उम्मीदें बढ़ गई है। ठाकरे ने कहा कि अब इंजतार करने का वक्त खत्म हो गया है, शिवसैनिकों को राम मंदिर की पहली ईंट रखने की तैयारी कर लेनी चाहिए।  

ठाकरे ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम राम मंदिर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस मामले पर अदालत में अंतिम सुनवाई चल रही है। उच्चतम न्यायालय सही फैसला लेगा लेकिन केंद्र सरकार को भी उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनुच्छेद-370 हटाने का फैसला सरकार ने किया, उसी हिम्मत से राम मंदिर का निर्माण भी शुरू करवाएं।  

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले को लेकर रोज सुनवाई हो रही है। ऐसे में फैसला कभी भी आ सकता है, शिवसैनिक मंदिर की पहली ईंट रखने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि देश का हित देखते हुए हम साथ में रहें, क्योंकि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी हो गया। 

vasudha

Advertising