जेल से रिहा होने के बाद भी कम नहीं हुई राणा दंपत्ति की मुश्किलें, अब घर पर पहुंची BMC टीम

Wednesday, May 04, 2022 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालिसा पढ़ने के विवाद में गिरफ्तार हुई सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा आज जेल से 11 दिनों के बाद रिहा हो गए है लेकिन उनकी मुश्किलें अभी खत्म  नहीं हुईं है। बता दें कि कोर्ट से बेल मिलते ही मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद अब BMC की एक टीम राणा दंपत्ति के घर आ पहुंची है। बताया जा रहा है कि बीएमसी की टीम निरीक्षण के लिए उनके खार स्थित घर पर पहुंची है। 
 

दरअसल, बीएमसी ने सोमवार को राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर एक नोटिस चस्पा किया था, इस नोटिस के मुताबिक, बीएमसी यह निरीक्षण करेगी कि राणा के प्लैट पर अवैध निर्माण तो नहीं किया गया।  
 

  बता दें कि मुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्‍ट 1888 के सेक्‍शन 488 के तहत नोटिस चस्‍पा की गई है। इसमें कहा गया है कि राणा दंपति के घर में अवैध निर्माण किए गए हैं जिसे चेक करने के संबंध में मुंबई महानगरपालिका ने घर के दरवाजे पर नोटिस लगाई है। मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने राणा दंपति के घर जाकर दरवाजे पर यह नोटिस लगाई।


 

Anu Malhotra

Advertising