उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर हमला, पूछा- अचानक मुसलमान कैसे याद आ गए?

Wednesday, Sep 28, 2016 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला हैं। मुसलमानों को लेकर कोझीकोड में दिए पीएम मोदी के भाषण पर उद्दव ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आज अचानक मुसलमानों की क्या जरूरत आन पड़ी। क्या सरकार बदल गई, या फिर भी मुसलमानों की खुशामद का नया प्रयोग जारी है।

मुसलमानों को छाती से लगाएंगे
सामना में मोदी द्वारा मुसलमानों को अपना बनाकर उन्हें मुख्य प्रवाह में लाना और वक्त की जरूरत बताने पर कटाक्ष किय़ा। उद्धव ठाकरे ने सामना में पूछा है कि क्या उन मुसलमानों को अपनी छाती से लगाकर अपना कहा जाए। जो इस्लामिक स्टेट के झंडे फहरा रहे है और बुरहान वानी के लिए शौक मना रहे है। 

हिंदुओं को नहीं मिल रहे अधिकार
उद्धव के मुताबिक, मुसलमानों को साथ लेकर राजनिति करने वालों का एक नया बैंक बन गया है और इसके चलते राम मंदिर का कंगूरा उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। मुसलमान इस देश का सर्वकालीन दुश्मन नहीं, लेकिन हिंदुओं को उनके कारण ही हिन्दुस्तान में सम्मान और अधिकार नहीं मिल रहा है।
 

Advertising