उद्धव ठाकरे का भाजपा पर तंज, कहा- लोगों को शराब की नहीं, मदद की जरूरत

Monday, Oct 15, 2018 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शराब की ‘होम डिलीवरी’ के प्रस्ताव को लेकर भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह राज्य की संस्कृति के खिलाफ है। राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों के लोगों के घर तक मदद पहुंचाये जाने की जरूरत है न ही शराब की। 

मुंबई में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की घोषणा 
आबकारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इससे पहले घोषणा की थी कि सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री और ‘होम डिलीवरी’ की अनुमति देने जा रही है लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि यह केवल प्रस्ताव है और इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाद में स्पष्ट किया कि शराब की ‘होम डिलीवरी’ की अनुमति की कोई योजना नहीं है।   

लोग सूखे का कर रहे सामना 
राज्य सरकार में शामिल शिवसेना के नेता ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि लोग बारिश की कमी के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। वे मदद चाहते हैं, शराब की घर पर ‘डिलीवरी’ नहीं।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर दिन ऐसा किया जा रहा है जो राज्य को र्शिमंदा करता है।

vasudha

Advertising