राजनाथ ने किया शिवसेना को फोन, उद्धव बोले- सरकार पहले लोगों की मुश्किलें कम करे

Thursday, Nov 17, 2016 - 09:31 AM (IST)

मुंबई: नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष सरकार के साथ समजौते के मूड में नहीं है वहीं दूसरी ओर भाजपा के अपने सहयोगी दल भी सरकार से इस मुद्दे पर लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाने की मांग कर रही है। भाजपा ने अपनी ही सहयोगी शिवसेना के मुखर विरोध के बाद भाजपा ने सहयोगियों को साथ लाने की कोशिशें शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर नोटबंदी के फैसले को लेकर बात की। राजनाथ सिंह से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि शिवसेना नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन लोगों को इस फैसले के बाद बहुत मुश्किलें आ रही हैं।

सरकार को लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। बता दें कि शिवसेना नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष के साथ खड़ी नजर आ रही थी। बुधवार को टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्च में भी शिवसेना के नेता शामिल थे। राजनाथ सिंह ने सरकार में अपने सहयोगियों को मनाने की कोशिश के तहत उद्धव ठाकरे को फोन किया और नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए हो रही कोशिशों की जानकारी दी।

Advertising