उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार को धमकी, भाजपा सांसद के पूर्व PA पर आरोप

Saturday, Feb 18, 2017 - 02:36 PM (IST)

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान ने भाजपा सांसद किरीट सोमैया के समर्थक से व्हाट्स ऐप पर धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, प्रधान को सोमैया के पूर्व निजी सहायक दयानंद नेने ने धमकी दी थी। प्रधान ने व्हाट्स ऐप ग्रुप के ‘अलर्ट सिटीजन फोरम’ में कहा था कि मतदाताओं को लुभाने के लिए सोमैया के वाहन से साड़ी और पैसे बांटे जा रहे हैं, जिसके बाद नेने ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताई और पोस्ट किया कि हषर्ल चलो हम एक बार लड़ते हैं, हम मरेंगे या मारेंगे, तुम्हारी पसंद की जगह और समय पर। प्रधान ने अपनी शिकायत में यह बात दर्ज कराई है।शिवाजी पार्क पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोनवणे ने बताया कि इस शिकायत को भोईवाडा पुलिस थाने भेज दिया गया है।

21 फरवरी को होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी दंगल शुरु हो चुका है। राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकडऩे लगी है। मतदान में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनावी रण में अपने-अपने दांव-पेंच के साथ उतर चुके हैं। सियासत के इस अखाड़े में कौन किसे पटखनी दे ये शायद कोई नहीं जानता है लेकिन इस चुनावी रण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर जरुर लग गई है। कई ऐसे दिग्गज नेता हैं, जिन पर अपनी साख बचाने का दबाव है। ये चुनाव शिवसेना तथा भाजपा के लिए वर्चस्व की लड़ाई बन गई है। जिसके चलते अब चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर शुरू हो चुका है।

Advertising