महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने निर्वाचन आयोग को फर्जी करार दिया

Monday, Feb 27, 2023 - 11:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना घोषित करने और उसे ‘तीर कमान' चुनाव चिह्न आवंटित करने को लेकर निर्वाचन आयोग पर सोमवार को निशाना साधा।

ठाकरे ने कहा कि उन्हें अब शीर्ष चुनाव निकाय पर भरोसा नहीं है, और इसे ‘‘चुनाव चूना लगाओ आयोग'' कहा जाना चाहिए। उन्होंने मराठी भाषा दिवस के अवसर पर पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग फर्जी है। इसे ‘चुनाव चूना लगाओ आयोग' कहा जाना चाहिए।

हमें इस पर विश्वास नहीं रहा।'' ठाकरे ने शिंदे और उनके समर्थकों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ‘‘रेंगने वाली लताएं'' हैं और खुद को मुख्य पेड़ समझने लगे हैं। ठाकरे ने किसी का नाम लिए बगैर शिंदे गुट पर कटाक्ष किया कि जिनके कोई मूल्य नहीं होते, वे चोरी करते हैं।

Parveen Kumar

Advertising